महिला नसबंदी शिविर, CHC नैनवा 16.11.2013
आज नैनवा सी.एच.सी पर महिला नसबंदी केंप लगा था अत: Manjari द्वारा केंप का अवलोकन किया गया। केंप में नैनवा, खानपूरा पंचायत, फुलेता पंचायत, बाछोला पंचायत, बामण गाव पंचायत, केथुदा पंचायत, समिति पंचायत, घमीरा पंचायत से कुल 32 महिलाओ को नसबन्दी हेतु लाया गया था । ऑपरेशन हेतु डाक्टर की टीम बूंदी से 1.30 बजे आई थी जिन्होने 3.30 बजे तक 2 घंटे में 32 महिलाओ के ऑपरेशन कर दिया । ऑपरेशन के बाद महिलाओ को अस्पताल में जहा जगह मिली वही जमीन पर ही लेटा दिया गया । ऑपरेशन के बाद तक भी दो महिलाए बेहोश नहीं हुए थी उन्हे होश था ओर बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था, ये दो महिलाए नाथड़ी व कोरमा गाव कि थी । इन सभी महिलाओ के ऑपरेशन के बाद दुबारा उनकी कोई भी जांच नहीं कि गई थी एक महिला को ऑपरेशन के 10 मिनट बाद ही ए.एन.एम घर लेकर चली गई ना उस महिला को दवाई दिलाई गई न ही उसकी जांच करवाई गयी । इसके आलावा 2-3 महिलाओ को ऑपरेशन के आधे घंटे बाद ही ले घर जाया गया । संतोष Manjari Bundi Rajasthan Shared by Coaltion Against Two Child Norm and Coercieve Population Policies (www.2cnpop.net)
0 Comments
|
News from the fieldThese are the news from the field. Archives
April 2014
Categories
All
|